भव्य एवं गरिमामयी तरीके से मनाया जाए जिला स्तरीय गीता महोत्सव – उपायुक्त प्रशांत पंवार 

0

– 9 व 11 दिसंबर को बस स्टैंड के पास स्थित सामुदायिक भवन नूंह में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
– गीता-यज्ञ व सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभागों की प्रदर्शनी होंगे मुख्य कार्यक्रम

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक बस स्टैंड के पास स्थित बाल भवन के सामुदायिक भवन में किया जाएगा, जिसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। तीन दिन तक चलने वाले इस गीता महोत्सव को एक मेले का रूप दिया जाएगा। इस महोत्सव में गीता विषय पर आधारित सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा तीनों दिन एक सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें संबंधित विभाग स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे तथा गीता के महत्व पर अलग से स्टाल लगाई जाएगी।  उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गीता जयंती महोत्सव के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को गीता महोत्सव को उत्सव पूर्वक व उमंग के साथ मनाने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार की ओर से गीता के उपदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार से आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी समयबद्ध जरूरी प्रबंध व तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि गीता का दर्शन सार्वभौमिक है। ग्लोबल श्लोकोच्चारण के दौरान अधिक से अधिक बच्चे शामिल हों। स्टॉल व शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया जाए। गीता जयंती महोत्सव में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हों। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम,सेमिनार, दीपोत्सव व शोभा यात्रा का आयोजन होगा,जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू की जाएं। वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह द्वारा उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। गीता महोत्सव में शहर की सभी प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को शामिल किया जाएगा। गीता ज्ञान पर आधारित सेमिनार का भी आयोजन होगा, जिसमें गीता को जानने वाले प्रबुद्ध लोगों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों की कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर सभी उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने नगर शोभायात्रा के संबंध में भी रूट चार्ट तैयार कर लिया जाए। 

 इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद अमित कुमार, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा.चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, नगराधीश अशोक कुमार, डीएसपी अजायब सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी की प्रिसिंपल गीतिका, डीडीपीओ विरेन्द्र सिंह, डीएफएससी केके गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed