डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश प्रयोगशालाएं संचालितःआरती सिंह राव

0

प्रदेश के अस्पतालों में निःशुल्क की जा रही डेंगू की जांच
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में पिछले साल के मुकाबले डेंगू के मामलों में कमी आई है। सरकार डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। बदलते मौसम को लेकर अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। डेंगू की जांच के लिए अलग से लैब व काउंटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले वर्ष 2023 में डेंगू के मामले 8081 थे, जबकि इस वर्ष घटकर 4634 केस सामने आए हैं। हरियाणा सरकार प्रदेश में डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच निशुल्क की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में 27 सरकारी प्रयोगशालाएं संचालित की गई हैं, जो प्रत्येक जिले में स्थापित है। प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में चिकित्सकों तथा दवाओं की उचित व्यवस्था की गई है। चिकित्साा को लेकर जनता के सामने किसी तरह की परेशानी आडे नहीं आने दी जाएगी। आरती सिंह राव ने कहा कि देश में पिछले सप्ताह तक कुल 1,13,667 व्यक्तियों की डेंगू जांच की जा चुकी है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 196 वार्ड के माध्यम से  1022 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। अस्पतालों में दिनोंदिन सुविधाएं बढाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *