खंड स्तरीय द्वितीय डांस प्रतियोगिता में कनिका मलिक ने पाया प्रथम स्थान
शहर के अग्रसेन भवन में आयोजित डांस प्रतियोगिता में 85 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। शहर के अग्रसेन भवन में युवा जागृति क्लब नलोई द्वारा आयोजित खंड स्तरीय द्वितीय डांस प्रतियोगिता में सिवानी की कनिका मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया ।वहीं इशिता ने दूसरा और रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति बाबूलाल जिंदल ने शिरकत की वही कार्यक्रम के अध्यक्षता युवा समाजसेवी राजेंद्र फोगला ने की। आयोजित आयोजित डांस प्रतियोगिता में सिवानी खंड के अनेक गांव के 85 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई इस बारे में जानकारी देते हुए जागृति क्लब नलोई के अध्यक्ष मनोज जांगड़ा ने बताया कि युवा क्लब द्वारा खंड स्तरीय दूसरे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए हरियाणवी राजस्थानी पंजाबी एवं हिंदी गीतों पर अभिनय करते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया आज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया आयोजित डांस प्रतियोगिता में इस मौके पर प्रोफेसर सुनीता जनवा अमित लोहिया, रामनिवास अध्यक्ष सुरेश खटक, बदन सिंह तंवर, सुमित केडिया, कृष्ण वर्मा,रोहित दहिया ,प्रणव गोयल ,सांवरमल बंसल भागीरथ जांगड़ा,विजय वर्मा नसीब, बजरंग शर्मा, चिंटू वर्मा,सुनील जागड़ा, सुनीता वर्मा मुकेश शर्मा,सुबेन लीलस,प्रियंका मौजूद रहे