आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक सहायता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सेठ मेघराज जिंदल राजकीय महाविद्यालय, सिवानी के मीडिया प्रभारी महीपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सत्यपाल सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक सहायता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का डॉक्टर सत्यपाल सिंह व यशू शर्मा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।इस विषय पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी भिवानी के सचिव प्रदीप कुमार एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार व रामचन्र्द ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन और प्राथमिक सहायता आज के समय की बहुत बड़ी जरूरत है। उन्होंने बताया कि आपदा से पहले इसका प्रबंध कर लेना चाहिए औऱ आपदा के दौरान व आपदा के बाद अगर प्राथमिक सहायता के सही तरीकों से हम अवगत हैं तो जान माल की सुरक्षा बहुत अच्छे से की जा सकती हैं। कई कई तरह के प्राथमिक उपचार जैसे सीपीआर, हड्डी की टूट, बेहोशी, बिजली का करंट लगना व भूकंप या बाढ़ से कैसे बचाव किया जाए इसके बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। इस मोके पर डॉ सतपाल सिंह, डॉ. येशु शर्मा, डॉ. सुजाता विश्नोई व डॉ. कृष्ण कुमार मौजूद रहे।