लघु सचिवालय में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
अजायब सिंह डीएसपी नूंह रहे मुख्यातिथि, मीडिया का बदलता स्वरूप विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस लघु सचिवालय नूंह स्थित मीटिंग हॉल में धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के इस कार्यक्रम में अजायब सिंह डीएसपी नूंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के इस अवसर पर नूंह जिले के कई दर्जन वरिष्ठ व कनिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार शामिल रहे।
प्रेस के बदलते स्वरूप के विषय पर शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता जगत में बड़े बदलाव आए हैं। डीएसपी अजायब सिंह ने कहा कि पत्रकारों को भी मानदेय मिलना चाहिए, कम से कम 25000 – 30000 प्रति माह मानदेय मिलना चाहिए। पत्रकार 24 घंटे देश सेवा में लगा रहता है। अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी भी स्थिति में सही खबर जनता के सामने लाने का प्रयास करता रहता है। पत्रकारिता में अब चुनौतियां बहुत हैं। सोशल मीडिया ने बड़ी तेजी से अपनी जगह बनाई है, लेकिन आज भी लोग प्रिंट मीडिया पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी जमाना है। उन्होंने यह भी कहा कि टीआरपी के चक्कर में बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाने वाले पत्रकार समाज हित को ध्यान में नहीं रखते हैं। हमें इन बातों पर गंभीरता से अमल करने की जरूरत है। हम एक बेहतर प्रदेश व देश का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुल मिलाकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एआईपीआरओ अशोक राठी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब पत्रकारिता की दिशा और दशा दोनों चीज बदल चुकी हैं। सोशल मीडिया के आने से पत्रकारिता में कई बड़े बदलाव आए हैं। अब कुछ ही मिनट में लोगों तक बड़ी से बड़ी सूचना पहुंच जाती हैं। सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफार्म प्लेटफार्म है लेकिन इसका सकारात्मक इस्तेमाल करना चाहिए। लोगों तक सही व तथ्यात्मक सूचना जाए इसकी जिम्मेदारी पत्रकारों की होती है। इस अवसर पर कई बड़े अखबारों व चैनलों के पत्रकार मौजूद रहे।,
जिसमें पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर अलग – अलग वक्ताओं ने अलग – अलग विचार प्रस्तुत किया तथा नवोदित पत्रकारों को देश निर्माण में अहम भूमिका निभाने का सबक दिया गया।
इस मौके पर सुरेंद्र दुआ, कासिम खान, शेर सिंह डागर, आशिफ अली चंदेनी, खलील अहमद एडवोकेट, हारून खान, ताहिर हुसैन, दिनेश देशवाल, अंतराम खटाना, ललित कुमार, आशीष गोयल,योगेश सैनी, सुरेंद्र माथुर, आस मोहम्मद, शौकीन कोटला, वकील, लियाकत अली, असलम खान, अभय सैनी, राजीव प्रजापति, राकेश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।