झुग्गी-झोंपडी में रहने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिए वितरित किए गर्म कपडे
                City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में संचालित भारत विकास परिषद सामाजिक संगठन द्वारा बीते समय सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कंबल वितरित किए थे उनकी प्रेरणा से दूसरे सामाजिक संगठनों की ओर से सर्दी की शुरूआत होने पर कपडे व स्वेटर वितरित किए गए हैं। मन्गौरी माता मंदिर समिति की ओर से झुग्गी- झोंपडी में रहने वाले महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को ठंड से बचाव के लिए वस्त्र वितरित किए गए हैं। संगठन सद्स्यों ने कहा कि असहाय की मदद करना पुण्य का कार्य है। उनकी ओर से समय-समय पर गरीब बेसहारा लोगों के बीच पहुंचकर सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है। शनिवार को समिति के सदस्य झुग्गी झोंपड़ी में वस्त्र लेकर गए। छोटे बच्चों के हाथ में जब गर्म कपड़े और स्वेटर पहुंचे तो वे खुश दिखाई दिए। महिलाओं और पुरुषों को भी गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इस मौके पर संदीप,प्रदीप सुंदर, हरपाल उपस्थित थे।    
