श्री गुरूनानक देव जी का 555वें प्रकाश पर्व पर नूंह में प्रभात फेरी निकाली
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला में शुक्रवार को सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया। सुबह से ही गुरूद्वारों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पाठ,गुरूबाणी व शब्द कीर्तन आदि के अलावा रागियों द्वारा गुरू के जन्मोत्सव से जुड़ी घटनाओं का संकीर्तन से गुणगान किया और श्रोतागण जमकर थिरके। सामुहिक अरदाश के बाद जमकर आतिशबाजी छोडकर सिक्ख संगत ने जमकर जश्न मनाया। गुरूद्वारों में जगह-जगह आयोजित भण्डारों में संगत ने कारसेवा कर पुण्य कमाया। जिला के नूंह,तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, नगीना, नाहपुर व समीपवर्ती रामपुरा(रा.) गुरूद्वारा साहिब की तरफ से लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया। वहीं,दूसरी तरफ गुरूद्वारा सिंह सभा तावडू में पाठी ज्ञान गुरूमीत सिंह व नूंह गुरूद्वारा में ग्रंथी कुलदीप सिंह ने पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और भजन मंडलियों ने भजनामृत से कार्यक्रम का समां बांधे रखा और अर्दाश के बाद पूरे दिन लोगों केा लंगर प्रसाद छकाया गया। इससे पहले नूंह में सुबह प्रभात फेरी के दौरान सरदार जीएस मलिक,समाजसेवी प्रीतम गुलाटी, गोसी, नप अध्यक्ष संजय मनोचा, पार्षद सुमित अदलखा, समाजसेवी जगदीश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश गोला, सुभाष चंद, राजेश शर्मा, सुरेन्द्र जैन, जयप्रकाश, अशोक कुमार, हेमराज, अमन, संजय गुलाटी आदि ने प्रभात फेरी, अरदास व लंगर प्रसाद में मौजूद रहे। आरएसएस की नूंह इकाई ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम में अपनी पूरी सहभागिता जुटाई। एक बेटी ने लाठी के जरिये गटका खेल दिखाकर सभी को प्रेरित किया।
इस मौके पर बड़ी तादाद में पलडी की संगत के अलावा सुन्दरी जत्था ने जमकर सेवा कर पुण्य कमाया।
फोटो केपसन जेपीजी 15 नूंह 2 में श्री गुरूनानक देव जी का 555वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में फेरी निकालते हुए व गुरद्वारा में अरदास करते हुए