प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन की गई 70 मरीजों की गई जांच
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |आयुष विभाग हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ यशवीर गहलावत के मार्गदर्शन में सेवा भारती फिरोजपुर झिरका में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दूसरे दिन भी चला जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन रहे। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ यशवीर गहलावत ने बताया कि यह प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 17 नवंबर तक चलेगा तथा 18 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह में जिला स्तर पर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार,आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी व डॉ रामावतार शर्मा, योग विशेषज्ञ आयुष विभाग नें बताया कि इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में अग्नि, पानी,धूप, हवा व मिट्टी को आधार मानकर सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। इस इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में जल चिकित्सा, मिट्टी पट्टी,धूप स्नान,आहार विहार, सूर्य चिकित्सा, एक्यूप्रेशर,योग व मेडिटेशन द्वारा रोगियों का इलाज किया जा रहा है।
इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन 70 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस शिविर में डॉक्टर तरुण शर्मा पंचकर्म विशेषज्ञ, डॉ जय किशन शर्मा,मनीष आर्य, संदीप कुमार योग सहायक, पिंकी गुप्ता योग सहित अन्य ए स्टाफ उपस्थित रहा है।