बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें अभिभावक: राजपाल खेड़ा
City24news/सोनिका सूरा
भिवानी | राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुमोदन पर उपखंड कानूनी सेवाएं समिति के चेयरमैन माननीय मोहम्मद जकारियां खान न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवानी के निर्देश में राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा में बाल दिवस पर कानूनी जागरूकता कैंप आ आयोजन किया गया जिसमें युवा अधिवक्ता राजपाल खेड़ा ने बच्चों को उनके कानूनी अधिकार व सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों को लेकर कानूनी जानकारी दी, खेड़ा ने कहा की बच्चों को शिक्षा अच्छी शिक्षा दिलवाना अभिभावकों का परम् कर्तव्य है बच्चे के माता-पिता एवं उनके संरक्षण बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं कर सकते इसके लिए सरकार भी समय-समय पर योजनाएं बनाती है इसके साथ ही अधिवक्ता राजपाल खेड़ा ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, संविधानिक अधिकार,मौलिक अधिकार व कर्तव्य ओर राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी | इस मौके पर बच्चों सहित विधालय की मुख्याध्यापिका रीटा काजला , डॉ. मंजू रानी, मैडम सुनीता दलाल , मास्टर जगजीत , मास्टर सुरेंद्र, मास्टर योगेन्द्र,पीएलवी संदीप कुमार, क्लर्क दीपक व अनील आदि उपस्थित रहें |
।