मारपीट एवं लूटपाट मामले में होडल थाना पुलिस ने चौथे आरोपी पर कसा शिकंजा
आरोपी से वारदात में प्रयुक्त लोहा सरिया बरामद, भेजा जेल की सलाखों के पीछे
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में थाना होडल अंतर्गत चौकी लघु सचिवालय होडल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मेहर चंद टीम ने वर्ष 2022 के मारपीट एवं लूटपाट मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना होडल अंतर्गत चौकी लघु सचिवालय होडल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मेहर चंद ने बतलाया कि मामले में दलीप पुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी गांव बोराका तहसील होडल जिला पलवल ने अपनी दी शिकायत में बताया कि उसने गांव बोराका में एक दुकान खोली हुई है जिस पर दिनाक 17.05.2022 को सांय करीब 08:00 – 08:30 बजे उसके दोनो बच्चे अनिल व अंकित बैठे हुए थे तभी 8-9 लोग एक साथ बच्चों पर हमला करके दुकान के गले में रखे बीस हजार रूपये लूट करके ले गये तथा मोटरसाईकल की Head Light तोड दी तथा DVR, Laptop. Printer, व दुकान में से लूट करके ले गये और बच्चों के साथ मारपीट की। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए दिनांक 5 सितंबर 2022 को आरोपी वीरेंद्र एवं दुष्यंत तथा दिनांक 27 अप्रैल 2024 को आरोपी वीरपाल को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त दो डंडा एवं लोहा सरिया बरामद करके जेल भेज दिया।प्रभारी चौकी ने आगे बताया कि गत दिनांक 13 नवंबर को मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसकी पहचान गांव बोराका निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त लोहा सरिया बरामद कर उसे आज जेल भेज दिया मामले फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।