सात लाख रुपये की स्मैक के साथ युवक काबू

0

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | गांव धुलावट से तावडू सीआइए टीम ने 66 ग्राम नशीले पदार्थ स्मेक के साथ एक युवक को दबोचा है। जिसकी पहचान अफजल पुत्र महरूदीन निवासी धुलावट थाना सदर तावडू, जिला नूँह के रुप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।वहीं बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है।

तावडू सीआईए प्रभारी उप निरिक्षक महेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक गस्त के दौरान तावडू सोहना मार्ग के केएमपी पुल के समीप मौजूद थी।उसी दौरान सूचना मिली कि अफजल निवासी धुलावट नशीला पदार्थ स्मैक सप्लाई करने का काम करता है जो स्मैक बेचने के लिये मोटरसाईकल पर रेलवे पुल धुलावट से होता हुआ सोहना की तरफ जायेगा। सुचना के मुताबिक पुलिस ने धुलावट रेलवे पुल पर नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद ही एक मोटरसाईकल सवार युवक आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस टीम देख मोटर साईकल मोड भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस जवानों ने उसे काबू कर लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम अफजल पुत्र महरूदीन निवासी धुलावट, थाना सदर तावडू, जिला नूँह बताया। नियम अनुसार तलाशी लेने पर एक पोलिथीन मिली।जिसमें मिलेे पदार्थ की पुष्टि स्मैक के रुप मेें हुई। बरामद स्मेक का कुल वजन 66.45 ग्राम था। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग सात लाख रुपए है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed