पलवल हाई टेंशन तार टूटकर गिरा पति पत्नी की मौत एक गंभीर घायल
मृतक पति पत्नी अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे थे
पलवल(ऋषि भारद्वाज)बेटी की झोली में खुशियों को डालने के लिए जा रहे एक परिवार के तीन लोगों पर हाई टेंशन तार गिरने से दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही पलों में दंपति की मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया। कहते हैं मौत कहीं भी किसी भी हालत में आ सकती है। ऐसा ही एक दर्दनाक मंजर चांदहट थाना क्षेत्र के घोड़ी चौक पर देखने को मिला। जहां बाइक पर सवार पुत्री के लिए रिश्ता देखने जा रहे दंपति सहित तीन लोगों पर बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया।
पल भर में ही वहां मौत का तांडव देखने को मिला। बम के फटने जैसे विस्फोट की तरह वहां धुआं ही धुआं फैल गया और गांव चांदहट के रहने वाले 45 वर्षीय बच्चउ सिंह उसकी पत्नी 42 वर्षीय सत्तो देवी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इसी परिवार का 32 वर्षीय दीपक गंभीर हालत में घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर लोगों का जमघट इकट्ठा हो गया और 32 वर्षीय दीपक को बचाए जाने के प्रयास शुरू किए गए। शवों को नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया। जबकि दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल से उसे सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया। बहराल चांदहट थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के भाई प्रेम दलाल भी जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे और इस हादसे को बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया और साथ ही मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से 11 – 11 लख रुपए की आर्थिक सहायता देने व बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।