ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर्स यूनियन के आहवान पर  विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चरण सिंह तेवतिया द्वारा पलवल बिजली विभाग में कार्यरत जेई पवन अग्रवाल को धमकाने व अपशब्द बोलने और बिना जांच किए चार्ज शीट करने तथा सस्पैंड किए जाने के विरोध में ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर्स यूनियन के आहवान पर पलवल सर्कल के अधीन तीनों यूनिटों पलवल, होडल और नूंह के सभी 15 सब डिवीजनो पर विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया। होडल में सब यूनिट उप प्रधान राजबीर सिंह की अध्यक्षता में गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसका संचालन सचिव महिपाल पंडित जी ने किया। 

गेट मीटिंग में उपस्थित बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान नरेन्द्र सौरोत ने बताया कि बिजली विभाग के जेई के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही की गई है और भाजपा जिला अध्यक्ष के विरुद्ध अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि पूरे विवाद की शुरुआत जिला अध्यक्ष की थी। जिस तरह से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया था। यह किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी को शोभा नहीं देता। आज हमारा बिजली कर्मचारी आवश्यक संसाधनों के बिना भी बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत है। लाइनों पर काम करने के लिए आवश्यक टी एंड पी नहीं है। विभाग में जंफर जोड़ने, फ्यूज़ लगाने के लिए तार भी उपलब्ध नहीं है। जले हुए मीटर व ट्रांसफार्मर चेंज करने के नए मीटर व ट्रांसफार्मर स्टोर में उपलब्ध नहीं है। बेहतर होता कि जिला अध्यक्ष बिजली वालों को धमकाने के बजाह आमजन की सुविधा के लिए विभाग के अधिकारियों से मिलकर आवश्यक सामान उपलब्ध कराते। इससे कर्मचारियों के साथ आमजन भी लाभान्वित होते, मगर सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कर्मचारी के मान सम्मान से खिलवाड़ कर रहे हैं। यूनियन ने निर्णय लिया है कि जब तक जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही नही होगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा।

आज के प्रदर्शन में पवन फोरमैन, भगत सिंह तेवतिया, रणबीर सिंह, नरेश महलावत, शेर सिंह, भगवान सिंह, तसव्वुर हुसैन, तय्यब हुसैन, जमील खान, रणबीर सिंह, नीरज, लक्ष्मण, हरीश,  ओमप्रकाश, टेकचंद, अनूप सिंह, भारत, अशोक के अलावा काफी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *