असलाह सप्लाई करने वाले आरोपी को अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया आरोपी बादल को 16 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था जिससे देसी कट्टा बरामद किया गया था। जिसका मुकदमा थाना खेडीपुल में दर्ज किया गया। बादल ने पूछताछ में बताया कि उसने अवैध हथियार हरदिल से लिए था। जिस पर अपराध शाखा टीम ने हरदिल निवासी गाँव धाँसू जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल गाँव भूपानी जो थाना सेक्टर-17 के एक लूट के मामले में जेल में बन्द है, जिसको पुलिस प्रोडक्शन पर लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि वह देसी कट्टा को मथुरा वृदावन रोड में किसी अनजान व्यक्ति से 8000/-रु में खरीदा कर लाया था और अपने दोस्त को बादल को कट्टा दे दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।