सुप्रीम कोर्ट और हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार पंचायत जमीन पर कब्जे को लेकर सरपंच हुए सख्त
पंचायती जमीन पर कब्जा खाली करवाना, झूठी शिकायत का सामना करना। ज़ैद सरपंच
मोहम्मदपुर गांव की पंचायत जमीन पर किया हुआ कब्जा जल्द खाली कराया जाएगा। सरपंच
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सुप्रीम कोर्ट और हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार मोहम्मदपुर गांव के सरपंच को पंचायत जमीन पर कब्जा करना भारी पड़ रहा है। सरपंच ने जैसे ही जिला उपायुक्त को शिकायत देकर गांव में दबंग लोगों द्वारा अवेध कब्जा खाली कराने की शिकायत की और कुछ कब्जा खाली कराया, तो कब्जा धारियों ने सरपंच के खिलाफ ही तरह-तरह की शिकायत बाजी करना शुरू कर दिया।
मंगलवार को मोहम्मदपुर गांव के सरपंच जेद ने बताया कि जब वह सरपंच बने तो गांव में पंचायत जमीन पर कब्जे को लेकर उन्होंने डीसी को शिकायत दी और पंचायती जमीन पर कब्जा खाली कराने के लिए उन्होंने अपना प्रयास किया। जिसको लेकर कई जगह उन्होंने पंचायत जमीन पर कब्जा भी खाली कराया। लेकिन कुछ दबंग लोगों द्वारा पंचायत जमीन पर कब्जे को लेकर जब वह खाली कराने पहुंचे तो उन्होंने दबंगई दिखाई और उनके खिलाफ तरह तरह की शिकायत बाजी करने लग गए। सरपंच जैद ने बताया कि पंचायत जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों की शिकायत पर उन्होंने लोकायुक्त को अपना रिकॉर्ड सौंप दिया है और अब एसडीएम कार्यालय और दूसरी जगह शिकायतकर्ता उनके खिलाफ झूठी शिकायत लगा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लोकपाल द्वारा दी गई रिकार्ड जमा कराने की रसीद जमा करा दी है। सरपंच का कहना है कि वह गांव में सरपंच गांव के विकास कराने के लिए और पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए बने हैं। उन्होंने कहा कि जिले के नवनियुक्त उपायुक्त प्रशांत पवार से भी वह मिलकर गांव में पंचायत जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ मिलकर जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह झूठी शिकायतों से डरने वाले नहीं है। गांव में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ हुए हैं। कुछ लोग अपनी अवैध कब्जा की हुई जमीन को बचाने के लिए उनके खिलाफ झूठी शिकायत दे रहे हैं। लेकिन वह जिला प्रशासन और कानून के साथ मिलकर गांव में काम करेंगे और अवैध कब्जे को हटाकर रहेंगे।