जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति की छठा देखने को मिली
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ आज बाल भवन नूंह के सामुदायिक केंद्र में किया गया, जिसमें कक्षा 5वीं से 8वीं व कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की टीमें भाग ले रही हैं। इस कार्यक्रम में जो टीमें खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही, उन्हें नकद इनाम से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम में कक्षा 5वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने आज अपनी प्रस्तुति से खूब धूम मचाई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल के साथ मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ केएम रफी ख्वाजा, आईटीआई नूंह के प्राचार्य सुधीर कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
जिला स्तरीय सांस्कतिक कार्यक्रम की नोडल अधिकारी कुसुम मलिक ने बताया कि इस महोत्सव में प्रत्येक खंड से लगभग 72 टीमों ने हिस्सा लिया। जिला नूंह से लगभग 480 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तुति दी। जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम में फोक डांस, सोलो, फोक डांस ग्रुप, रागिनी, म्यूजिक सोलो और स्किट शामिल रहे। सभी तरह की इवेंट्स में बच्चों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। प्रत्येक टीम बहुत ही अच्छी तैयारी के साथ इस कार्यक्रम में आई और उन्होंने भव्य प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर व इनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम के सभी बच्चों से राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके जिला नूंह का नाम रोशन करने के लिए कहा। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री, डीपीआरओ सुरेंद्र बजाड़, मनवीर सिंह, परवीन सैनी, प्रीति राघव, डॉ पवन यादव, ओम सिंह, दीपक मेवाती, ओमवीर, सविता, सुलक्षणा अहलावत, साहिल मौजूद रहे।