डीसी ने कनीना पंहुचकर अधिकारियों को दिए स्वच्छता बनाऐ रखने के निर्देश
नपा कार्यालय में बैठक आयोजित कर विभिन्न पहलुओं की ली जानकारी
सरल केंद्र,निर्माणाधीन लघु सचिवालय भवन व एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए नियमित साफ-सफाई जरूरी है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालयों एवं आसपास सफाई का ध्यान रखें। ये बातें जिला उपायुक्त डा विवेक भारती ने मंगलवार को कनीना स्थित नगरपालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कही। उन्होंने नगरपालिका कार्यालय का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी जनसमयाएं सुनकर उनका निदान करें। प्रोपर्टी आईडी तथा जमींन सम्बंधी मामलों को सुलझाएं। शहर में वाहन पार्किंग, टायलेट तथा डस्टबिन की व्यवस्था दुरूस्त की जाए। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि कनीना में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। जिले में थोडी-बहुत कमी है उसे शीघ्र ही दूर कर दिया जायेगा। वे नगरपालिका कार्यालय से पद यात्रा कर एसडीएम कार्यालय पंहुचे जहां सरल केंद्र का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। निर्माणाधीन लघु सचिवालय भवन का अवलोकन कर निर्माणकर्ता कर्मियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, नपा सचिव समयपाल सिंह, मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह, एसडीएच प्रभारी डा सुदंरलाल, डा रेनु, बिजली निगम के एसडीओ उमेश वर्मा, तहसीलदार संजीव नागर, पटवारी अनूप सुहाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बाक्स न्यूज
ग्रुप-डी कर्मचारियों ने विभाग अलाटमेंट व वेतन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
इस दौरान उन्होंने ग्रुप-डी के दर्जनों कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर विभाग अलाट करने तथा वेतन देने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कर्मचारियों ने कहा कि मार्च 2024 में उनकी ज्वाईनिंग की गई थी। वे एसडीएम कनीना के अधीन कार्यरत हैं,आठ माह का समय गुजरने के बाद भी उन्हें विभाग अलाट नहीं किए गए हैं। कुछ कर्मचारियों को वेतन भी जारी नहीं किया गया है। डीसी डा विवेक भारती ने कर्मचारियों को जल्द ही विभागों को अलाट कर वेतन जारी करने का आश्वासन दिया।