वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने मुख्य सडक मार्गों पर किया पानी का छिडकाव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दीपावली त्योंहार के बाद क्षेत्र में लगातार बिगडते जा रहे एक्यूआई को लेकर नगरपालिका प्रशासन कनीना की ओर से मुख्य स्थानों व सडक मार्गों पर पानी का छिडकाव किया गया। वायुमंडल में बढते धुएं जैसे स्मोग से श्वांस लेना कठिन हो रहा है। इसके प्रभाव से आखों में जलन होना तथा अस्थमा की शिकायत होना सामान्य सी बात हो रही है। नपा द्वारा पानी छिडकाव करने के बाद वाहनों के आवागमन से उडने वाली धूल पर कमोबेश विराम लग गया। नपा प्रशासक एसडीएम अमित कुमार व नपा सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि आमजन को कूडे-कचरे में आग न लगाने की सलाह दी गई है वहीं किसानों को ईंधन-पराली में आग न लगाने को कहा गया है। कोई भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाऐगी।