रबि फसल बिजाई के लिए किसानों के सामने नहीं रहने दी जायेगी डीएपी खाद की कमीःआरती सिंह

0

Oplus_131072

महेंद्रगढ जिले में विभिन्न प्वाईंटों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा खाद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| किसानों के लिए रबि फसल बिजाई को लेकर डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। महेंद्रगढ जिले में करीब 13500 मीट्रिक टन डीएपी खाद की जरूरत थी जिसमें से करीब 11284 मीट्रिक टन किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। क्षेत्र में सरसों की बिजाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि गेहूं की बिजाई शुरू हो गई है। सरकार किसानों को अनुदान पर उन्नत किस्म का गेहूं का बीज उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र का मेहतनकश किसान गर्मी के 45 डिग्री तथा सर्दी के माइनस डिग्री तापमान में धरती का सीना चीरकर अन्न पैदा करने की हिम्मत रखता है। उसके सामने फसल बिजाई करते समय कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। महेंद्रगढ-रेवाडी़ में रबी सीजन में सरसों, गेहूं, चना की मुख्य फसलें मानी जाती हैं। सरसों व चने की बिजाई लगभग पूरी हो चुकी है और गेहूं की बिजाई भी 15-20 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है। जिले में डीएपी खाद की सप्लाई सुचारू रूप से हो रही है। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में जिले में खाद का स्टॉक 831 एमटी था तथा अब तक 10453 एमटी और खाद प्राप्त हुआ है अतः कुल 11284 एमटी डीएपी खाद हमारे पास उपलब्ध था जिसमें 10495  एमटी का वितरण हो चुका है। इसके अलावा एनपीके 5684 एमटी प्रयोग हो चुका है तथा 1414 एमटी एनपीके खाद स्टॉक में उपलब्ध है। इसी प्रकार एसएसपी खाद 996 एमटी खाद प्रयोग हो चुका है तथा 832 एमटी खाद स्टॉक उपलब्ध है।  खोरी में खाद का रेक जल्द ही लगेगा। किसानों को कोऑपरेटिव सोसाइटी, पैक्स व खाद विक्रेताओं के माध्यम से समय समय पर खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला महेंद्रगढ़ में खाद की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहने दी जायेगी।
 बाॅक्स न्यूज
मंगलवार को 390 क्विंटल बाजरे की हुई खरीद

मार्केट कमेट कनीना के सचिव विजय सिंह व हैफेड के खरीद अधिकारी रिषी शर्मा ने बताया कि कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में मंगलवार को 16 किसानों से 390 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड की ओर से 2625 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जा रही है। अब तक 11038 किसानों से 288629 क्विंटल बाजरे की खरीद हो चुकी है जिसमें से 263795 क्विंटल बाजरे का उठान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर तक बाजरे की खरीद का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान किसान मंडी में बाजरा बेच सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed