“नशा मुक्ति फरीदाबाद” कार्यक्रम के अंतर्गत  निकाली गई मोटरसाइकिल रैली 

0

सहायक पुलिस उपायुक्त ओल्ड विनोद कुमार ने दिखाई हरी झंडी 
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड के नेतृत्व में थाना सेक्टर 17 और खेड़ी पुल क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को “नशा मुक्ति फरीदाबाद” कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूक किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एसीपी ओल्ड के नेतृत्व में “नशा मुक्त भारत”, “नशा मुक्ति हरियाणा”, “नशा मुक्ति फरीदाबाद” कार्यक्रम के तहत सेक्टर 16 से मोटरसाइकिलों पर एक रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई । यह रैली सेक्टर 16, 17 व खेड़ी पुल एरिया में निकाली गई। 

रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। बच्चे तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन शामिल हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की सूचना हरियाणा पुलिस के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और इस नशीले पदार्थ के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed