नशा तस्करी के मामले में नशा बिकवाने वाली आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में नशा बिकवाने वाला आरोपी व नशा उपलब्ध करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिंतम्बर माह में आरोपी देवेश उर्फ भोला को 7.42 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिस संबंध में थाना सिटी बल्लभगढ़ में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी देवेश उर्फ भोला 50रु प्रति पुडिया कमीशन लेकर सूरज उर्फ रॉकी के लिए स्मैक बेचता था। आरोपी सूरज उर्फ रॉकी एक अन्य अवैध नशा के मामले में जिला जेल फरीदाबाद में बंद था जिसको पुलिस ने प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया था। सूरज उर्फ रॉकी की पहचान पर अपराध शाखा की टीम नशा उपलब्ध कराने वाली महिला आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी का नाम बेबी देवी है जो प्रियदर्शिनी कॉलोनी कुतुब रोड सदर बाजार दिल्ली की रहने वाली है। महिला के द्वारा स्मैक को 12000/-रु में बेचा गया था। सूरज को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है तथा मामले में पूछताछ के लिए महिला आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।