राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन के ऊपर से गुजर रही बिजली की एचटी लाइन दे रही हादसों को न्योता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गांव धनौंदा में बनी बाबा दयाल गौशाला तथा गुढा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन के ऊपर से गुजर रही बिजली की एचटी लाइनों से हादसा होने का भय बना हुआ है | हाई वोल्टेज की तारें नीचे लटकने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है | गौशाला प्रधान पूर्ण सिंह तंवर, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान ठाकुर रतन सिंह, राजेंद्र सिंह नंबरदार, घनश्याम सिंह, दिनेश शर्मा, कर्मवीर सिंह, विजय कुमार ने बताया कि गौशाला के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की एचटी लाइन के तार लटके हुए हैं | उन्होंने बताया कि कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया है लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा सका है | इस गौशाला में लगभग 400 गायें हैं जिनकी देखरेख के लिए दर्जन भर से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं | गुढा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नन्हे-मुन्ने बच्चे विद्या ग्रहण करने के लिए आते हैं | जहां एचटी लाइन से हादसों का भय बना हुआ है|