हैफ्ड कार्यालय पर मूंग की सरकारी खरीद शुरु करवाने की मांग को लेकर दिया धरना
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। आज सिवानी मंडी में अखिल भारतीय किसान सभा ने अनाज मंडी में हैफ्ड कार्यालय पर मूंग की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर धरना दिया।
धरने की अध्यक्षता किसान सभा के प्रधान रामकीशन भाकर ने की व संचालन किसान सभा के तहसील सचीव अंतर कस्वां ने किया।
धरने की मुख्य मांग मूंग की सरकारी खरीद शुरु करवाने व डी ए पी खाद का तुरन्त प्रबंध करवाने की है।
सिवानी इलाके में इस बार मूंग की अच्छी पैदावार हुई है। परन्तु सरकारी खरीद नंहीं हो रही है। सरकारी भाव 8682 रुपये है।परन्तु सरकारी खरीद न होने की वजह से मूंग आज 6700 रूपये प्राईवेट बिक रहा है। एक क्विंटल में 2200 रुपये का नुकसान हो रहा है।
एक तरफ तो सरकार यह प्रचार कर रही है कि किसानों का दाना दाना खरीदा जायेगा ।
जबकी किसानो को लूटा जा रहा है।
किसानों की सरसों की बीजाई का समय चल रहा है परन्तु डी ए पी खाद नहीं मिल रही है।
किसानों के धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के नेता दयानन्द पूनीया ने कहा की हरियाणा सरकार किसान व मजदूर विरोधी है।
धरने पर मांग पत्र लेने के लिए तहसीलदार सिवानी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हैफ्ड के अधिकारियों को आदेश दिए कि मूंग की खरीद तुरन्त शुरु करवाई जाये।
हैफ्ड के अधिकारियों ने यह विश्वास दिलाया की कल से खरीद शुरु करवा दी जायेगी।
किसान सभा ने यह फैसला किया कि सोमवार को खरीद शुरु नहीं की तो किसान सभा मण्डी में धरना शुरु करेगी।
किसान सभा ने तुरन्त डीएपी की मांग की है।
आज के धरने में किसान सभा के जिला सचीव जगरोशन, करणसींह जैनावास, राजबीर बीशनोई, मांगे राम लिलस, राजबीर सिन्धु, सरवर, महेन्द्र गोदारा, विद्याधर पिलानियां, राजकुमार कस्वां, रामचन्द्र फौजी, हरी सिंह गरवां, गुलाब सरपंच, रामकिशन, महावीर, राजा कालोद, महासिंह मान,, इन्द्र सिंह गुढा आदी मौजूद रहे।