युवा महोत्सव में विज्ञान मेला: नवाचार और तकनीक के हुनर का मंच

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले में 18 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित की जाने वाली विभन्न प्रतियोगिताओं में विज्ञान मेला भी आयोजित किया जाएगा. युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के दौरान, अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) के सहयोग से विज्ञान मेला आयोजित किया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत, ATL के सहयोग से जिला और राज्य स्तर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान मेले में आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर रखी गयी है। विज्ञान में 15 से 29 वर्ष का कोई भी युवा जोकि हरियाणा प्रदेश का मूल निवासी हो भाग ले सकता है। इच्छुक युवा किसी भी नजदीकी आईटीआई में अपना आवेदन अंतिम तिथि तक जमा करवा सकतें है।

     इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए जिला युवा समन्वय अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि विज्ञान मेले का विषय “विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार” है। यह मेला राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषदों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिले के युवा अपने वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय नवाचारों को प्रदर्शित करते हुए इस मेले में भाग लेंगे। विज्ञान मेले में प्रतियोगिताएं व्यक्तिगत और समूह दोनों श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में व्यावहारिक अनुप्रयोगों, कम खर्च में नवाचार, प्रस्तुति और प्रभाव को आधार बनाया जाएगा। युवाओं को सलाह दी जाती है कि मेले में प्रदर्शनी हेतु मौजूदा प्रणालियों (जैसे बांध, सौर प्रणाली आदि) के मॉडलों और शिल्प कार्यों को यथासंभव प्रस्तुत ना किया जाए। इसके बजाय, प्रदर्शनी का केंद्रबिंदु नवाचार को बनाया जाए। विजेता का मूल्यांकन नवाचार का दृष्टिकोण, प्रस्तुति की गुणवत्ता और उसके प्रभाव के आधार पर किया जाएगा। विज्ञान मेले में भाग लेकर युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपने अनूठे विचार प्रस्तुत करने और नवाचार को बढ़ावा देने का एक अनूठा अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *