पुलिस बल की उपस्थिति में की बाबा भैंया रास्ते की पैमाइश

0

खैराना में अगस्त माह में ग्रामीणों ने किया था इसका विरोध
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना 
| कनीना खंड के गांव खैराना में बाबा भैया रास्ते की पैमाइश करने के लिए गई टीम के साथ हत्थापाई होने के अंदेशे से पुलिस बल ने मौके पर पंहुचकर कार्य को पूरा करवाया। इस बारे में ग्राम सरपंच राहुल की ओर से बीते समय तहसीलदार कोे अर्जी देकर पैमाइश का निवेदन किया गया था। जिस पर फिल्ड कानूनगो राजसिंह व पटवारी मंजीत अगस्त माह में पैमाइश करने गए तो कुछ ग्रामीणों ने आकर विरोध जताया। जिसके चलते पैमाईश नहीं हो सकी। इसके बाद जिला उपायुक्त नारनौल की ओर से नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुगल को ड्यूटी मैजिस्टेट नियुक्त कर पैमाइश करवाने के आदेश जारी किए थे। उक्त आदेश के मुताबिक ड्यूटी मैजिस्टेट दलबीर सिंह दुगल बृहस्पतिवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। जिन्हें देखकर एक बार तो ग्रामीणों ने आक्रोश जताया लेकिन बाद में पुलिस कार्रवाई के भय से शांत हो गए। ईधर राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जमींन के पैमाइश के कार्य को शांतिपूर्वक पूरा किया गया। इस मौके पर सुभाष धनखड, एलएचसी नीलम देवी, पंच रोशन लाल,विक्रम सिंह, सरदार सिंह, देशराज, रघुबीर सिंह,वेदप्रकाश चैकीदार, मनोज कुमार, कृष्ण, प्रभाति लाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *