दूषित हवा को नियंत्रित करने के लिए मार्केट कमेटी ने किया पौधारोपण

0

Oplus_0

विभिन्न प्रजाति के दर्जनभर पौधे लगाकर दिया प्र्यावरण संरक्षण का संदेश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| लगातार बढती जा रही दूषित हवा को नियंत्रित करने के लिए अत्यधिक संख्या में पेडों को होना बहुत जरूरी है। पेड धरती को हराभरा रखते हैं वहीं शुद्व आक्सीजन का भंडार भी हैं। ये बाते मार्केट कमेटी कनीना के सचिव विजय सिंह ने बुधवार को कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास के गेट पर पौधारोपण करते हुए कही। पीपल,बरगद सहित विभिन्न प्रजाति के दर्जनभर पौधे लगाने के बाद उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पेड लगाकर उनकी देखभाल करे तो बढती ’एक्यूआई’ की समस्या से निजात पाई जा सकती है। विजय सिंह ने कहा कि पेड कभी भी लगाए जा सकते हैं, जिनके लगाने से कोई नुकसान नहीं होता। समान्यतया बरसात के समय अधिक पौधारोपण किया जाता है। उस समय वे जल्द पनप जाते हैं। आमजन को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधारोपण ही बेहतर विकल्प है। इस मौके पर मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार, आढती मनीष गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, बंटी चेलावास, बिरेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *