मेवात के झिमरावट में 8 नवम्बर को इमारत ए शरिया सम्मेलन की तैयारियां पूरी

0

सम्मेलन को लेकर मेवात क्षेत्र में उत्साह।बड़ी संख्या में लोग करेंगे शिरकत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात क्षेत्र की प्रसिद्ध दीनी शिक्षण, संस्था जामिया मादिनूल उलूम झिमरावट में 8 नवंबर को इमारत ए शरिया सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से चल रही थी जो अब समाप्ति की ओर हैं जामिया मादिनूल उलूम झिमरावट के प्रवक्ता मौलाना हसन की जानकारी के अनुसार सम्मेलन स्थल,की तमाम व्यवस्था जेसे पानी ,बिजली रिसेप्शन आदि के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं जिन के लिए लोगों को अलग अलग जिम्मेदारियां वितरित कर दी गई हैं।  उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए हरियाणा पजांब हिमाचल के अलावा प्रमुख विद्वानों सहित मेवात क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदार और प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। मौलाना मौहम्मद हसन कासमी ने कहा की मौलाना सैयद अरशद मदनी और मौलाना महमूद मदनी सदर जमिअत उलेमा ए हिंद इस महासम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में जबकि मुफ्ती सलमान मंसूरपुरी उस्ताद ए हदीस दार उलूम देवबंद और मौलाना मौहम्मद असजद मदनी उपाध्यक्ष जमिअत उलेमा हिंद प्रतिष्ठित अतिथि के रूप में भाग लेंगे। गौरतलब है कि इमारत ए शरिया जमिअत उलेमा ए हिंद की एक महत्वपूर्ण शाखा है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और मुसलमानों के पारिवारिक मुद्दों को कुरान और सुन्नत के अनुसार हल करना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिंयाजी  मौहम्मद रमजान मालब व मौलाना साबिर कासमी प्रोग्राम स्थल जामिया मादिनूल उलूम झिमरावट पहूंचे और आयोजित होने वाले इमारत ए शरिया सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर अमीर ए शरीयत हरियाणा पंजाब हिमाचल चंडीगढ़ मौलाना मौहम्मद इलियास ने संस्था के शिक्षकों समेत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कराया और प्रोग्राम को व्यवस्थित करने के लिए बनाए गए अलग अलग तमाम सैक्टरों के बारे में जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *