यासीन- तय्यब दिवस के अवसर देश की महान शख्सियतों को ख़िराज ए अक़ीदत पेश की गई 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कॉलेज के प्रांगण में बनीं मस्जिद में मरहूम चौधरी यासीन खान व मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के लिए की गईं दुआएं, कॉलेज में पानी भरा होने की वजह से कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ | *”हजारों साल नरगिस अपनी बे-नूरी पे रोती है,* *बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा !*
सोमवार को ‘यासीन-तय्यब दिवस’ के अवसर पर नूँह के यासीन मेव डिग्री काॅलेज में बाबा-ए-कौम, कई बार विधायक व एम एल सी रहे मरहूम चौधरी मोहम्मद यासीन खाँ साहब व हिंदुस्तान की राजनीति के महारथी, देश की अज़ीम शख्सियत, तीन राज्यों में मंत्री रहे मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन साहब को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की गई। कॉलेज में बरसात का पानी भरा होने की वजह से हर वर्ष मनाए जाने वाला यासीन तय्यब दिवस को इस बार बड़े सादगी के साथ मनाया गया। किसी भी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ बल्कि उन्हें ईसाले सवाब के लिए यासीन मेव डिग्री काॅलेज में कुरान-खानी हुई तथा उनकी मजार पर दरूद-शरीफ पढ़ा गया।  

   इस अवसर पर चौधरी तय्यब हुसैन के साहिबजादे चौधरी फज़ल हुसैन, उनके सुपौत्र इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, चौधरी मौहम्मद तलहा एडवोकेट, चौधरी तारिक़ हुसैन आदि के अलावा काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅo ऐजाज अहमद, हाजी फते मौहम्मद रिठोड़ा, शमसुद्दीन आदि के अलावा काफी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे। 

    मरहूम चौधरी मोहम्मद यासीन खान व मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन हिंदुस्तान की महान शख्सियतों में से एक हैं। उनकी हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और देश के कई राज्यों में अपनी अलग ही पहचान थी। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन तीन राज्यों में मंत्री होने के साथ साथ गुड़गांव लोकसभा व फरीदाबाद लोकसभा से दो बार सांसद भी रहे थे। 

आज उनकी विरासत को उनके बड़े बेटे चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक, चौधरी फजल हुसैन, चौधरी ताहिर हुसैन के अलावा उनकी बेटी जाहिद खान बखूबी संभाल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *