समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हो रहा मौके पर निदान : डीसी
समाधान शिविर में 4 शिकायतें दर्ज, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर किया समाधान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला स्तर पर स्थानीय निकाय व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद नूंह, नगर पालिका पुन्हाना, फिरोजपुर-झिरका व तावडू़ के अलावा ग्रामीण स्तर पर सातों ब्लॉक में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। नागरिकों की समस्याओं का शिविरों में मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविरों में 4 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। नगर परिषद नूंह व नगरपालिका कार्यालय में शिकायतें सुनी गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीडीपीओ स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए गए हैं जिनमें नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि समाधान शिविरों के आयोजन से नागरिकों व प्रशासन के बीच रिश्ता बेहतर हुआ है। नागरिकों को दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के प्रभावी समाधान का एक बेहतर मंच मिला है। उन्होंने कहा कि नागरिक समाधान शिविर में अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। डीसी ने सभी जिला वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से वह अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।