हरियाणा दिवस पर नशा मुक्त हरियाणा का दिया सन्देश

0

एनसीबी हरियाणा का अभियान विशेष
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब के नेतृत्व में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए सड़कों पर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए मिलेंगे। वे आज हरियाणा दिवस पर फरीदाबाद की सड़कों पर नशा मुक्त हरियाणा अभियान का सन्देश लेकर निकले हुए थे। साइकिल के आगे नशा मुक्त अभियान से जुड़ी पट्टी पर लिखा है- नशे को कहें न और जीवन को कहें हाँ। नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 विशेष रूप से लिखा है। पुलिस का थानेदार जब साइकिल पर निकले तो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है और लोग प्रशंसा करते हैं और कुछ पूछते हैं तब यह अभियान और सार्थक हो जाता है कि पुलिस नशा मुक्त अभियान के लिए कितना कृतसंकल्प है। अनेक स्थानों पर लोगों के साथ चित्र लिए गए और अभियान से जोड़ने का कार्य किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *