छितरोली के धूनिगर मंदिर प्रांगण में किया हवन का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव छिथरौली में बाबा धुनिगर आश्रम प्रांगण में कप्तान विनोद कुमार की अध्यक्षता में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के प्रबुधजनों ने हिस्सा लिया। त्योंहार के मौके पर आयोजित इस समारोह में योग आश्रम दुलोठ अहिर के संत हरीश मुनि ने कहा कि हवन से पर्यावरण की शुद्वि होती है। दीपावली खुशी का पर्व है। इस पर्व पर वायुमंडल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हवन करना जरूरी है। बलवान सिंह आर्य कहा कि वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उनकी ओर से वृक्षारोपण किया जाएगा वहीं ग्रामीणों को समय-समय पर हवन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार शास्त्री, भागमल, सूबेदार सुखबीर सिंह, रामफल, वेद प्रकाश आर्य, संजय, लीलाराम, सेठ लख्मीचंद, रामकिशन, जगदीश प्रसाद, राजकुमार, नरेश, बलजीत उपस्थित थे।