नूंह शहर में आफ़ताब अहमद ने लोगों के बीच जाकर दी दीपावली की मुबारकबाद

0

लोगों ने भी विधायक को रिकॉर्ड दूसरी बार चुने जाने पर दी शुभकामनाएं
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बुधवार शाम नूंह शहर के लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें दीपावली के पर्व की मुबारकबाद दी। विधायक लोगों की दुकानों, घरों में पहुंचे जहां शहरवासियों ने उनका स्वागत भी किया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को इस त्यौहार की शुभकामनाएं दी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दीपावली उत्साह, उमंग, असत्य पर सत्य की जीत और समृद्धि का त्योहार है।

विधायक आफताब अहमद ने नूंह वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द के साथ दीपावली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि दीपावली दिलों को मिलाने वाला त्यौहार है, सभी मिलजुलकर इसे मनाएं और समाज में व्याप्त बुराइयों को अच्छाई की रौशनी से खत्म करने का काम करें। 

उन्होंने कहा आज समाज सहित पूरे देश में आपसी भाईचारे को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी मिलजुलकर आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने का काम करें और एक दूसरे के सुख दुःख में सदैव की तरह ही काम आते रहें। विधायक ने स्थानीय भाईचारे की तारीफ करते हुए इसके लिए यहां की 36 बिरादरी का शुक्रिया किया। 

विधायक आफताब अहमद ने नूंह वासियों से कहा है कि दीपावली उनके जीवन में स्वास्थ्य और सुख लेकर आए, ऐसी उनकी कामना है। इस मौके पर एक- दूसरे के साथ खुशियां बाटें और साप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश करें। उन्होंने लोगों से कहा त्यौहार मनाते हुए वो अपनी सुरक्षा पटाखों से जरूर रखें और आवश्यक सावधानी बरतें। 

स्थानीय विधायक आफताब अहमद लोगों के बीच उनकी दुकानों, घरों में पहुंचे तो लोगों ने विधायक को नूंह से रिकार्ड दूसरी बार और कुल तीसरी बार विधायक चुने जाने पर मुबारकबाद दी। विधायक ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके हितों के लिए उनका विधायक सदैव उनके साथ है। 

दूसरी तरफ विधायक निवास और ज़िला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर दीपावली की मुबारकबाद देने वाले लोगों का आवागमन लगा रहा। इस दौरान इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed