जिला में अब तक 21061 मीट्रिक टन बाजरे की व 11668 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद 

0

जिला में अब तक 21061 मीट्रिक टन बाजरे की व 11668 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों में धान की आवक जोरों पर है। इसके अलावा संबंधित खरीद एजेंसियों द्वारा मंडियों से खरीदी गई धान सहित अन्य फसलों के उठान का कार्य भी जारी है। उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि जिला में अब तक 21061 मीट्रिक टन बाजरे की व 11668 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इनमें से तावडू़ अनाजमंडी में सबसे अधिक हैफेड द्वारा 9047 मीट्रिक टन बाजरे को खरीद की गई है।         

   उपायुक्त ने बताया कि फिरोजपुर झिरका मंडी में हैफेड द्वारा 5775 मीट्रिक टन बाजरे मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार पुन्हाना अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 4203 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नूंह अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 1031 मीट्रिक टन तथा पिनंगवां अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 1005 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है।         

   उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र नूंह व पुन्हाना से 11668 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि नूंह अनाजमंडी में अब तक 7015 मीट्रिक टन धान को प्राईवेट डिलरों द्वारा खरीदा गया। उन्होंने बताया कि पुन्हाना अनाज मंडी में 4653 मीट्रिक धान को प्राईवेट डिलरों द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने बाजरे व धान के सीजन में सभी मंडियों में फसल खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। अगर कोई समस्या तकनीकी कारणों से होती भी है, तो उसका समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार के माध्यम से किसानों व व्यापारियों की तमाम समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed