इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन ने नूंह शहरवासियों से मुलाकात कर दीपावली के पावन पर्व की मुबारकबाद दी

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार को नूंह विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी रहे चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने नूंह शहर में सभी शहरवासियों व दुकानदारों से गले लगकर व मिलकर दीपावली के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं। 

  ताहिर हुसैन ने कहा कि मेवात क्षेत्र के 36 बिरादरी का आपसी भाई चारा पूरी दुनिया में मिसाल है। यहां पर एक दूसरे के त्योहारों को आपस में मिलकर मनाते हैं।दीपावली का पवन पर्व भी त्याग व आपसी सौहार्द का प्रतीक है। 

उल्लेखनीय है कि चौधरी ताहिर हुसैन चुनावों के नतीजों के अगले दिन से ही बहुत सक्रिय नजर आए हैं। उन्होंने दोपहर तक अपने नूंह निवास पर लगातार जनता की समस्याएं सुनकर उनकर निवारण किया है और दोपहर बाद वो रोजाना क्षेत्र में लोगों के सुख दुख में शामिल हो रहे हैं। नूंह विधानसभा की जनता में वो दिन प्रतिदिन अलग ही पहचान बनते जा रहे हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, मनोज कुमार मलाई वाले, मनोज कुमार टीनू , जवाहर, सूरज खुराना, सद्दाम पार्षद, सलीम , दानी, नवीन सोनी, जीतू सिंघला, राजेश मथुरा, धीरज गुप्ता, हेमंत गर्ग, नीरज सिंघला, इमरान, विजय पार्षद, थान सिंह पूर्व पार्षद, तन्मय गर्ग, शुभम आदि प्रमुख मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed