पुलिस टीम ने भोजावास में छापेमारी कर 650 पव्वे अवैध शराब बरामद की

0

तीन नवयुवकों के खिलाफ संसोधित आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| कनीना सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भोजावास गांव से 13 पेटी अवैघ शराब बरामद की हैं। इस बारे में थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की रेडिंग टीम तैयार की गई। जिसने घनश्याम के कुएं पर बने कोठडे में दबिश दी तो वहां 3 नवयुवक खडे हुए दिखाई दिए जो पुलिस को आता देखकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने कोठडे के अंदर जाकर देखा तो वहां 13 पेटी देशी शराब मार्का मसालेदार देशी शराब रखी हुई मिली। जिनकी जांच की तो 650 पव्वा मार्का देशी मोटा मसालेदार बरामद हुए। उन्होंने बताया कि मौके से फरार हुए तीनों युवकों की पहचान घनश्याम, सन्न्ी व हेमंत वासीयान भोजावास के रूप् में हुई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तीनों युवक मिलकर अवैध शराब बेचने का धंधा करते थे जिनके खिलाफ संसोधित हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed