राज्य स्तरीय कला उत्सव में सराय ख्वाजा ने प्राप्त किया पहला स्थान
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सराय ख्वाजा टीम को किया पुरस्कृत
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की टीम का स्टेट लेवल कला उत्सव में वरिष्ठ वर्ग के सामूहिक नृत्य की टीम के प्रथम आने पर विद्यालय में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा और समस्त स्टाफ सदस्यों ने हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र में हरियाणा कला उत्सव का राज्य स्तरीय कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया था जिस में वरिष्ठ वर्ग में सामूहिक नृत्य में विद्यालय की पांच जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राओं ने प्राध्यापिका रजनी बाला के साथ प्रतिभागिता की थी। इस से पूर्व विद्यालय की टीम सदस्य जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट में वरिष्ठ वर्ग में स्टोरी टेलिंग एवं सामूहिक गायन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। विद्यालय प्राचार्य मनचंदा, समस्त प्राध्यापकों, प्राध्यापिका मुक्ता और रजनी बाला ने टीम के हरियाणा राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट में प्रथम आने पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी। विद्यालय की ग्रुप डांस की टीम ने कुरुक्षेत्र में बहुत ही सराहनीय, दर्शनीय तथा मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दे कर उपस्थित सभी गणमान्य जनों को विभोर कर दिया। कुरुक्षेत्र में हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद की टीम को हरियाणा में प्रथम आने पर इक्कीस सौ रुपए, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालय को पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने विद्यालय की इस सफलता का श्रेय समस्त सराय ख्वाजा स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को दिया और कहा कि जब सभी मिल कर टीम के रूप में कार्य करते है तो आप को सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को पुनः बधाई देते हुए कहा कि आप सब इसी प्रकार से अपने कार्य को और भी समर्पित भाव से परिश्रम से करते रहे आप के जीवन में और भी सफलताएं आप की चरण चेरी बनी रहेंगी।