बचपन में देखा सपना हुआ साकार, सिवानी की बिटिया बनी वायु  सेना में लेफ्टिनेंट 

0

सिवानी मंडी। सिवानी उपमंडल की पहली बेटी ने वायु सेना में परचम लहराकर लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है। प्रिया दलाल ने केवल पद ही हासिल नहीं किया  बल्कि सिवानी उपमंडल का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि सिवानी के  वार्ड नंबर सात निवासी  बिजनेसमैन मुकेश दलाल  के तीन बच्चों  में सबसे छोटी लड़की  प्रिया दलाल  ने बचपन में ही सपना देखा था कि वह सेना में जाकर देश सेवा करेगी ।प्रिया दलाल ने ये साबित कर दिया की लड़की लड़को से कम नहीं हैं ।प्रिया दलाल के पिता मुकेश दलाल  ने बताया कि इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और समाज को ही नहीं  बल्कि पूरे उपमंडल  को गर्व होगा।प्रिया  दलाल ने भारतीय वायु सेना में बतौर लैफ्टिनेंट चयनित होकर यह साबित कर दिया है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पिछड़े क्षेत्र की बेटियां हर वो मुकाम हासिल कर सकती हैं, जो बच्चे शहरी सुविधा संपन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़कर भी नहीं कर पाते हैं।प्रिया  दलाल के दादा हरियाणा सहकारिता समिति में सचिव पद से सेवानिर्मित कर्ण सिंह दलाल और पिता मुकेश दलाल एक बिजनेसमैन है व माता सरोज दलाल नगर पालिका में पार्षद हैं ।प्रिया  दलाल ने कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल सिवानी से 10वीं और जमा दो करने के बाद  अप्रैल में एनडीए की परीक्षा पास की । वीरवार को उनका चयन भारतीय वायु सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हो गया। पूर्व वित मंत्री जेपी दलाल ,लोहारू से निर्वाचित विधायक राजबीर फरटिया और अन्य गणमान्य लोगों ने बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *