क्राइम ब्रांच हथीन टीम ने गाड़ी में ले जाते हुए 17 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी तस्कर किया गिरफ्तार

0

city24news@रोबिन माथुर

हथीन| क्राइम ब्रांच हथीन (एवीटी) प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया की टीम ने शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए हजारों रुपए की कीमत की देसी शराब की 17 पेटी की खेप सहित आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच हथीन (एवीटी) प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया के अनुसार स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल कर्मबीर गुलिया के नेतृत्व में गठित टीम शहर क्षेत्र अंतर्गत आगरा चौक मौजूद थी, जहाँ उन्हें मुखबर ने सूचना दी कि 3 युवक अबैध शराब बेचने का काम करते है। जिनमे से दो आज भी जनोली के शराब के ठेके से शराब लेकर गाडी नं0 HR29AB8075 मार्का अल्टो मे शराब भर कर पलवल श्याम नगर कालोनी पलवल मे आएगे।  सूचना के आधार पर टीम ने अलावलपुर चौक के पास नाकाबंदी शुरू की। करीब 30/35 मिनट बाद एक गाडी अल्टो अलालपुर चौक की तरफ से श्याम नगर कालोनी की तरफ आती दिखाई दी। टीम ने गाडी को रुकने का इशारा किया तो गाडी चालक ने एक दम गाडी को रोका और गाडी से उतर कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया लेकिन पुलिस पार्टी ने डाईवर के साईड मे बैठे शक्स को धर दबोचा। अल्टो गाडी नं0 HR29AB8075 की तलाशी में 7 पेटी शराब देशी पव्वा मार्का मस्ताना वा अग्रेजी 10 पेटी कुल 17 पेटी शराब अवैध मिली मिली, शराब बारे आरोपी कोई लाईसेन्स परमिट पेश न कर सके। पूछताछ में आरोपियों ने तस्करी में ठेका मालिक की भी संलिप्ता बताई है। बरामदा शराब वा बोलेरो गाडी नं0 HR29AB8075 को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर मे आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *