दो दिवसीय सोशल आडिट पी.एम.ए.वाई. मीटिंग का हुआ आयोजन 

0

पुन्हाना शहर में 339 लोगों ने लिया शहरी पी.एम.ए.वाई का लाभ : डा. मनोज कुमार तेवतिया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना में दो दिवसीय प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई-शहरी) की सोशल आडिट की मीटिंग प्रारंभ हुई। इस मौके पर क्रीड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. मनोज कुमार तेवतिया ने बताया कि इस योजना के चार मुख्य घटक हैं जिसमें स्थानीय स्लम पुर्नविकास आईएसएसआर, ऋण आधारित ब्याज सब्सिडी योजना सीएलएसएस भागीदारी में किफायती आवास एएचपी एवं लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण/विस्तार बीएलसी है। इस प्रक्रिया में लगभग 24 नागरिक हिस्सा ले रहे हैं। पुन्हाना शहर में 339 लोगों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। 32 आवेदनकर्ता अयोग्य पाए गए, पहली किस्त 251 को, दूसरी 115 को, तीसरी 15 को जा चुकी है।       

    दो दिवसीय सोशल आडिट मीटिंग का आयोजन पुन्हाना में आयोजित किया जा रहा है, तथा यह मीटिंग चंडीगढ़ स्थित शोध संस्था क्रिड की देखरेख में आयोजित की जा रही है। इस कार्य के लिए शोध संस्थान क्रिड को हाउसिंग फॉर आल विभाग, हरियाणा द्वारा चयनित किया गया है। क्रिड से आई टीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. मनोज कुमार तेवतिया ने सोशल आडिट कमेटी मीटिंग के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सोशल आडिट के उदेदश्यों तथा फायदों का प्रकाश डालते हुए जानकारी दी की यह प्रकिया सहभागिता, उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता को बढ़ाने वाली है।           

    उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में सोशल आडिट से हो रहे फायदों की जानकारी भी दी। सोशल आडिट मीटिंग प्रतिभागियों को पांच सब कमेटियों में बांटा गया था जिसमें पहली कमेटी पीएमएवाई शहरी से संबंधित नियोजन एवं क्रियावान दस्तावेजों का निरीक्षण, दूसरी कमेटी स्थानीय योजनाकारों एवं अधिकारियों का साक्षात्कार, तीसरी कमेटी लाभार्थियों एवं संबंधित हितधारकों को लेकर परस्पर सामूहिक परिचर्चा फोकस ग्रुप डिस्कशन चौथी कमेटी लाभार्थियों का साक्षात्कार तथा चयनित मकानों का स्थल निरीक्षण तथा पांचवी सब-कमेटी लाभार्थियों के किसी भी विषय के निदान के लिए जनसुनवाई आयोजित करेगी। दो दिवसीय मीटिंग और सब कमेटियों के प्रस्तुतीकरण तथा स्टडी के आधार पर क्रिड फाईनल रिपोर्ट तैयार करके नगर पालिका एवं राज्य सरकार के हाउसिंग फॉर आल विभाग, हरियाणा को प्रस्तुत करेगा। जिसके आधार पर योजना के कार्याणवन एवं गुणवत्ता में सुधार किया जा सकें। मीटिंग मे आये लोगों ने बताया कि कई गरीब लोग योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए तथा योजना के लाभ से वंचित रह गए।          

   इस अवसर पर एचएफए पंचकुला से सीमा शर्मा, क्रिड से सुचेता सिंह, बानेसवर सिंह, दीपक कुमार, एवं पुन्हाना नगर पालिका के पार्षद यासर, शंकर पीएमएवाईएम आई एस, लाभार्थी, एसएचजी महिलाएं, छात्र, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *