कोई भी अशिक्षा, अज्ञानता और जागरूकता के अभाव में नशे की दलदल में न फंसे: डॉ. अशोक

0

उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार साइकिल पर चलकर जाते हैं एक स्थान से दूसरे स्थान
City24news/ब्यूरो
कैथल। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा कैथल में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया हुआ है ताकि कोई व्यक्ति जागरूकता के अभाव और अशिक्षा के कारण नशे की दलदल में न फंसे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब इस और बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज तड़के कुरुक्षेत्र से साइकिल पर चलकर कैथल ज़िले में पहुंचे और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। वे आज पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबनावा पहुंचे और एक दिवसीय 88 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया। विद्यालय के प्राचार्य नरसी सगवाल और शिक्षक राम निवास की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में 470 विद्यार्थियों एवं 10 शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशे के कारण मनुष्य मानव से दानव बन जाता है और भारत सरकार द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट 1985 के अंतर्गत अफीम, चरस, गांजा, भांग, हीरोइन, स्मैक, चिट्टा, नशे की गोलियां और नशे के टीके आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। उन्होंने पूर्ण विवरण सहित इनके दुर्गुणों के बारे चर्चा करते हुए कहा कि इनका उत्पादन, निर्माण, सेवन, क्रय विक्रय आदि दंडनीय अपराध है। उन्होंने गायन और कविता के माध्यम से भी विद्यार्थियों को जागरूक किया और कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *