फ्री-यात्रा बस पास होने के बावजूद छात्र-छात्राओं को बस परिचालक कर रहे परेशान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा राज्य सरकार ने कॉलेज तथा स्कूल में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को हैपी कार्ड के जरिए निःशुल्क यात्रा के लिए बस पास की सुविधा प्रदान कर रखी है। उसके बावजूद इस पास को रोडवेज और प्राइवेट बसों में दरकिनार किया जा रहा है। काॅलेज में पढने वाले छात्र नीरज,विजय, सुधीर, सोनू, मंजीत, विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कमोबेश यह समस्या दिखाई पड रही है। बसों में यात्रा करने वाले छात्र-छात्राओं के पास अमान्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें समस्याओं का सामना करना करना पड़ रहा हैं। हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट बसों के परिचालक बस पास को वैध नहीं मानते और उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं। कई बार छात्रों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता हैं कि उन्हें आधे रास्ते में ही बस से उतार दिया जाता हैं। प्राइवेट बसों के चालक-परिचालक किराए की मांग करते हुए गाली-गलौज तक करने लगते हैं। सरकार ने लड़कियों के लिए पहले से ही बस पास फ्री कर रखे थे और अभी कुछ समय पहले ही लड़कों के लिए भी यह फ्री-बस पास सुविधा शुरू की गई थी। जो दम तोडती दिखाई दे रही है। छात्र विभाग को शिकायतें भी कर रहे हैं लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाा जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के परिवहन व बिजली मंत्री अनिल विज से बसों में पास मान्य किए जाने की गुहार लगाई है।
इस बारे में एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि सरकार के आदेशों को दरकिनार करने वाले परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी।