महिला नर्स ने सरकारी डॉक्टर पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, पुलिस को दी शिकायत
पिछले काफी समय से डाक्टर महिला नर्स को कर रहा था परेशान, पुलिस ने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार को एक महिला नर्स ने अपने साथी डॉक्टर पर छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। महिला नर्स ने पहले भी इस डॉक्टर के खिलाफ तावडू थाने में शिकायत दी हुई थी ,लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से आज फिर मांडी खेड़ा के सरकारी अस्पताल में एक जांच में आई महिला नर्स के खिलाफ उक्त डाक्टर द्वारा एक बार फिर छेड़खानी करते हुए अप शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। महिला नर्स ने उक्त घटना के बाद मांडी खेड़ा हॉस्पिटल से 112 नंबर पुलिस को फोन कर मौके पर पुलिस बुलाई और पुलिस के साथ नगीना थाने में पहुंची। जहां पर महिला नर्स ने थाने में शिकायत देते हुए आरोपी डॉक्टर अमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला नर्स ने बताया कि वह पिछले काफी समय से तावडू खंड के मोहम्मदपुर गांव की पीएचसी में कार्यरत है। वहां पर कार्यरत डॉक्टर अमित कुमार पिछले काफी समय से उनके साथ बदतमीजी व छेड़खानी कर रहा है और उन्होंने जब उसके खिलाफ शिकायत दी तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनकी शिकायत पर उसकी विभागीय जांच चल रही है और उन्होंने तावडू थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दी हुई है। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिला नर्स ने बताया कि बुधवार को वह एक जांच के दौरान मांडी खेड़ा आई हुई थी और यहां पर उक्त डॉक्टर अमित कुमार भी आया हुआ था। लेकिन उन्होंने मौका मिलते ही उनसे बदतमीजी कर छेड़खानी करने के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उन्हें काफी अप शब्द बोले। महिला ने बताया कि उन्होंने तुरंत 112 नंबर पुलिस को फोन कर मौके पर पुलिस को बुलाया, जहां पर पुलिस उन्हें थाने ले गई। महिला ने बताया कि डॉ अमित कुमार एक बदतमीज किस्म का व्यक्ति है जो बार-बार उन्हें टॉर्चर कर रहा है। महिला ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा कि डॉक्टर अमित कुमार ने उनके साथ बदतमीजी और छेड़खानी करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
जब इस बारे में जांच अधिकारी सरोज से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला नर्स द्वारा थाने में शिकायत मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।