जिला के शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं व नगर परिषद में लगाए गए समाधान शिविर : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
आई कुल 7 शिकायतें, 4 शिकायतों का अधिकारियों द्वारा किया गया मौके पर ही निपटारा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला के शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं व नगर परिषद में सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए गए समाधान शिविरों में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 4 शिकायतों का अधिकारियों द्वारा मौके पर नियुक्त कर कर दिया गया।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए समाधान शिविरों में स्वामित्व योजना से संबंधित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि ये शिविर हर रोज सुबह 9 बजे शुरू हो कर 11 बजे तक चलेंगे। शिविरों में समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने को लेकर सभी संबंधित बीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता व सरकार द्वारा निर्धारित समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।