कनीना में हुई बाजरे की बंपर आवक, अब तक 262345 बाजरे की हुई खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नई आनाज मंडी चेलावास में बाजरे की खरीद जारी है। अब तक 10 हजार किसानों से किसानों से 262345 क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। खरीदे गए बाजरे में से 168345 क्विंटल बाजरे का उठान कर जींद तथा पलवल के गोदाम में भेजा गया है। एक अक्टूबर से बाजरे की खरीद शुरू की गई थी जो अब तक जारी है। प्रारंभिक दौर में खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस द्वारा एमएसपी 2625 रूपे प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद शुरू की गई थी। उसके बाद अब हैफेड द्वारा बाजरे की खरीद की जा रही है। हैफेड के खरीद अधिकारी रिषी शर्मा व मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि नियमित रूप से बाजरे की खरीद की जा रही है। मंडी में आने वाले किसानों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ किसान ई-खरीद पोर्टल से गेट पास लेकर मंडी में पंहुच रहे हैं।