10 दिन का प्रशिक्षण लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स का विद्यालय पंहुचने पर किया सम्मान
रामासंवमा विद्यालय कनीना से 12 छात्राओं सहित 49 कैडेटों ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर लौटे कैडेट्स को सम्मानित किया गया। ये प्रशिक्षण शिविर भिवानी जिले के सिंघानी में आयोजित किया गया था। जहां कैडेटों को भारतीय सेना की तर्ज पर प्रशिक्षित किया गया। शिविर से लौटे एनसीसी कैडेट्स का विद्यालय के प्राचार्य सुनील खुडानिया ने सम्मान किया। एनसीसी इंचार्ज प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिंघानी में 14 अक्टूबर से दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें राजकीय मोडल संस्कृति वरिष्ठ मायमिक विद्यालय कनीना से 12 छात्राओं सहित 49 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस शिविर का बुधवार 23 अक्टूबर को समापन हुआ। प्रशिक्षु कैडेटों को कर्नल अक्षय माथुर के नेतृत्व में परेड, हथियार चलाने,कंपास सैट करने, लैंड मार्क आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शारिरिक,सांस्कृतिक,एकेडमिक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिनमें शिक्षिका ज्योति यादव की देखरेख में कैडेटों ने पदक हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवांवित किया। इस मौके पर शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।