बाल दिवस प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | जैसा कि विदित है हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा गत सप्ताह में बाल दिवस प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन चला जिसमें बी वी एन स्कूल के लगभग 20 बच्चों ने विजेता श्रेणी में अपना स्थान बनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बताया कि बाल दिवस सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को जिला स्तर पर बहुत ही बेहतरीन ढंग से आयोजित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में हमारे विद्यालय से अंजलि और डिंपी ने क्विज कंप्टीशन में व घनश्याम ने ड्रामेबाज प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल तथा अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है। इसके अलावा हमारे विद्यार्थियों ने समूह गान में 12 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में स्वीटी, लेखनी प्रतियोगिता में प्राची शर्मा और पोस्टर मेकिंग में नैंसी तथा खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों के चहूमुखी विकास को लेकर लगातार काम कर रहा है यही कारण है कि हमारे लगभग 20 विद्यार्थी इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी रहे। इससे पूर्व में भी जिला स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 30 विद्यार्थी व हर वर्ष गीता महोत्सव में भी कई विद्यार्थी विजेता श्रेणी में रहते आ रहे हैं। यह इन सभी विद्यार्थियों,  इन्हें सिखाने वाले सभी शिक्षकों तथा परिजनों के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। मैं इन सभी विजेता विद्यार्थियों को, उनके शिक्षकों को  तथा परिजनों को इसके लिए शुभकामना देना चाहूंगा और विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यालय बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *