पुलिस लाइन फरीदाबाद में किया हेल्थ चेकअप व ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन : पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | जैसा की विदित है कि 21 अक्तूबर 1959 को लददाख में हॉट स्प्रींग एरिया में भारत-तिब्बत सीमा पर CRPF कम्पनी के 21 जवानो की एक टुकडी गश्त कर रही थी इसी दौरान चीनी फौज के एक बडे दस्ते ने घात लगाकर हमारे जवानो पर अटैक कर दिया। जिसपर हमारे जवानों ने डटकर मुकाबला किया और दुश्मनो को मार गिराया, इस घाती हमले में हमारे 10 शूरवीर जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। तभी से इन बहादुर जवानों के बलिदान को भारत वर्ष में पुलिस स्मृति दिवस के रुप मे मनाया जाता है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 21 अक्टूबर 2024 को फरीदाबाद पुलिस ने पुलिस समृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, सेक्टर 30 में हेल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर कैंप लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS रहे। ब्लड डॉनेशन कैंप का आयोजन रेड क्रॉस के द्वारा किया गया, वहीं हेल्थ चेकअप कैंप अकॉर्ड हॉस्पिटल की तरफ से लगाया गया। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS ने कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त, अन्य पुलिस कर्मचारी व रेड क्रॉस तथा अकॉर्ड हॉस्पिटल की टीम मौजूद रही। इस रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्तियों मदद करने के लिए किया गया। इस ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से 47 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, साथ ही हेल्थ चेकअप कैंप में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों का चिकित्सा परिक्षण किया गया। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और बताया कि अमर शहीद जवानों ने देश सेवा में अपने लहू का कतरा कतरा बहा दिया, जिसके लिए उनका कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं। अमर शहीद जवानों की शहादत को युगों युगों तक याद रखा जाएगा जो आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।