खंड स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधीन नगर परिषद व नगरपालिका में समाधान शिविर का होगा आयोजन : डीसी

0

प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार ग्राम पंचायतों व गांवों में क्रियांवित की जा रही स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड सहित अन्य मुद्दों से संबंधित सार्वजनिक शिकायतों के समाधान हेतू एक माह के लिए 22 अक्टूबर से प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक खंड स्तर पर खंड कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस समाधान शिविर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं पंचायत अधिकारी, राजस्व पटवारी, ग्राम सचिव व अन्य खंड स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाना है।  

उपायुक्त ने बताया कि 22 अक्टूबर से शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधीन नगर परिषद व नगरपालिका में भी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाए जाएंगे और वार्ड वासियों की प्रोपर्टी आईडी सहित अन्य दूसरी सार्वजनिक शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर की संबंधित नगर परिषद के ईओ व नगरपालिका के सचिव तथा संबंधित बीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र व ग्राम पंचायत अनुसार दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसमें प्राप्त शिकायतों, निपटारे तथा लंबित शिकायतों यदि कोई हो तो कारण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर से गैर हाजिर पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *