होडल मैं पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व विधायक हरेंद्र ने किया बाल्मीकि मेले का रिवन काटकर शुभारंभ, निकाली झांकियां

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | होडल मैं बाल्मीकि जयंती की रही धूम होडल मैं बाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर बीती देर सांय हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा द्वारा दर्जनों प्रकार की धार्मिक झांकियां शहर के मुख्य रास्तों से निकली गई। मेला देर रात शांति पूर्ण संपन्न हुआ। मेला बाल्मीकि बस्ती से शुरु होकर थाना परिसर,  गोयल नर्सिंग होम चौक, जगजीवनराम चौक व शहर की विभिन्न पट्टियों से होते हुए देर रात वापस बाल्मीकि बस्ती पहुंचीं, जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व नवनिर्वाचित विधायक हरेंद्र रामरतन ने रिवन काटकर मेले का शुभारंभ किया। रिवन करने के बाद पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व विधायक हरेंद्र रामरतन ने समाज के दर्जनों लोगों के साथ भगवान  महर्षि बाल्मीकि की आरती कर शोभा यात्रा को रवाना किया। जयंती आयोजकों द्वारा बैंड बाजों ओर डीजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण, भोले शंकर, राधा कृष्ण, गणेश भगवान, शिव बारात, शेरावाली, बाल्मीकि भगवान सहित दर्जनों प्रकार की धार्मिक झांंकिया निकाली गई। समाज द्वारा निकाली गई झांकी बाल्मीकि बस्ती से शुरु होकर पुरानी सब्जी मण्डी होते हुए कच्चा तालाब, घारम पटटी से वापस बस्ती पहुंची। शहर में निकाली गई इन झांकियों को देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के गावों के सैंकडों महिला पुरुष और बच्चों  का हुजुम उमड़ पडा। निकाली गई झांकियों का शहर में श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।  इस अवसर पर विधायक पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि बाल्मीकि जयंती का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। हिंदू महाकाव्य रामायण महर्षि बाल्मीकि द्वारा लिखी गई वही विधायक हरेंद्र रामरतन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में धार्मिक आस्था बढती है और बच्चों को हमारे संस्कारों के बारे में जानकारी मिलती है। हम सभी को इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों मे बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। पूर्व मंत्री चौ.हर्षकुमार ने समाज ओर क्षेत्र की जनता को बाल्मीकि जयंती की बधाई दी। धर्म जागरण मंच के स्वयं सेवकों ने शोभा यात्रा का किया स्वागत बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शहर में निकाली गई धार्मिक झांकियों का धर्म जागरण मंच के स्वयं सेवकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। यहां मंच के डा.महेंद्र सिंह, जिला संयोजक योगेश कुमार अधिवक्ता, विधि प्रमुख पवन, प्रशासन प्रमुख महेंद्र, आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष रंगा, बंचारी खंड संयोजक प्रेमपाल, बंचारी खंड सह संयोजक अशोक कुमार, भीमसिंह, कृष्ण जिला टोली सदस्य, जिला निधि प्रमुख नरबीर, डा. विष्णु , जिले सिंह, राकेश सह जिला संयोजक कुटुंब प्रबोधन, होडल नगर संघ चालक जितेन्द्र, सह नगर संघ चालक कुणाल, नेत्रपाल, जिला सह शारीरिक प्रमुख कुमारपाल सहित अन्य दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने झांकियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *