त्यौहारों के सीजन को लेकर व्यापारी संगठन के प्रधानों ने एसएचओ  सिटी के साथ की मीटिंग

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लबगढ़ | शहर में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार को SHO  महेंद्र सिंह  के साथ बल्लबगढ शहर के  व्यापारी प्रधानों ने की मीटिंग। जिसमें सभी व्यापारियों कि तरफ से व्यापारी प्रधानों ने एसएचओ को बताया कि सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बाजार में भारी वाहनो बड़े ट्रक व चार पहिया वाहन के प्रवेश बंद होना चाहिए व अंबेडकर चौक से अग्रसेन चौक घंटाघर तक का रोड वन वे हो जिसमें अंबेडकर चौक से दो पहिया वाहन टेंपो रिक्शा इत्यादि जाएंगे और घंटा घर पर निकलेंगे,घंटाघर से किसी भी वाहन को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा गलियों में से निकलने वाले वाहनों को रोकने के लिए इमली के पेड के पास प्याउ पर एक जवान की ड्यूटी लगाई जाएगी जो कि वाहनों को अंदर नहीं घुसने देंगे व अंबेडकर चौक की तरफ उल्टी साइड नहीं जाने देंगे,बाजार के चारो तरफ लगे बैरियर को सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बंद किये जायेगे।

मीटिंग में SHO  महेंद्र सिंह के साथ  वैश्य अग्रवाल समाज के प्रधान भगवान दास गोयल बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर  व्यापार समिति के प्रधान बिशन बंसल रेडीमेड  गारमेंट  से हेमंत मित्तल व्यापारी एकता सेवा संघ के प्रधान राहुल गोयल अग्रवाल समिति के प्रधान जितेंद्र सिगंला व व्यापारी संगठन मोहना रोड के प्रधान प्रदीप गुप्ता के साथ अन्य व्यापारी योगेश गुप्ता रोशनलाल राजू गोयल व सुरेश मित्तल उपस्थित रहे व्यापारियों ने कहा कि बाजार में त्यौहारों को लेकर लोगों का खरीदारी करने आने में कोई दिक्कत ना हो उसके लिए ये सब निर्णय लिए गए हैं, जिससे कि खरीदारी करने के लिए आए हुए लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *